छुआछूत मिटाने के संकल्प लेकर वाल्मीकि परिवार के घर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा समापन के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वाल्मिकी परिवार के घर जाकर पी चाय-वीडियो वायरलराम विवाह पंचमी पर 21 कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाहकथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बंधन मुक्त जीवन का संदेश जात पात की करो विदाई”सूत्र वाक्य मे निहित अर्थ को लोक व्यवहार मे उतारने का प्रतीक है बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का करैरा के वाल्मीकि परिवार के घर पहुँच कर चाय पीना!गुरुवार को रात कथा समाप्त होने के पश्चात् पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा मार्ग मे पड़ने वाले अशोक वाल्मीकि के घर अचानक पहुँचे और परिजनों को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही परिवार के संग चाय पी!अशोक वाल्मीकि के पुत्री कु अनोखी को आशीर्वाद स्वरुप अपना अंगवस्त्र प्रदान किया,धीरेन्द्र शास्त्री जी का यह वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।