Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsआत्महत्या के लिए पागलपन चलती ट्रेन से कूदा यात्री, जान बची तो...

आत्महत्या के लिए पागलपन चलती ट्रेन से कूदा यात्री, जान बची तो अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक के असीरगढ़ रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से एक यात्री कूद गया मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां भी इलाज के दौरान उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। छलांग लगाने पर उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने बताया कि यात्री रामचरण 50 वर्षी मध्य प्रदेश के सीहोर का है. जो मानसिक रोगी है। ट्रेन में यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से कूद गया‌ था घायल होने पर जीआरपी पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान अपने आसपास किसी को नहीं देखकर मरीज ने दोबारा अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके कारण उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए । मरीज के अस्पताल की छत से कूदने की सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना के संबंध में डॉक्टर और स्टाफ से जानकारी ली प्रथम दृष्टि जांच करने पर सामने आया कि यात्री मानसिक रोगी है। यात्री ने यहां कदम क्यों उठाया है इसकी जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member