पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो की लापरवाही के कारण एवं विभाग ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की वजह से सडक एवं पुल गुणवत्ता बिहीन बनाये जा रहे हैं जो करीब साल भर के अंदर ही रोड एवं पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है और इन अधिकारियो एवं ठेकेदारो के लापरवाही की बजह से लोगों को असुविधा हो रही है।सीधी जिले के कुसमी आदिवासी अंचल में कुसमी बंजारी मार्ग में बनाई गई बरी नदी पुल मे देखने को मिला है जहां पीडब्लडी विभाग से नवीन सड़क पुल बनाने का जिम्मा बघेल कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुल और रोड बनाने का जिम्मा दिया गया था।जहां बरी नदी पुल एवं रोड छतिग्रस्त हो गया है। जिससे कुसमी बंजारी मार्ग पूर्ण रूपेण अवरुद्ध हो गया है।
वही लोगो को दिकक्तो से इस पार गाडी खडी करके दूसरी ओर आना जाना पड रहा है।वही ग्रामीणो के द्वारा बताया जा रहा है कि जब इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था तब भी ग्रामीणों ने सबाल उठाये थे जिसका खबर प्रकासन करके अधिकारियों को सूचित किया गया था कि जिस जगह में पुल का निर्माण कार्य हो रहा है वहां नदी का मुडाव है, लंबी पुल बनानी पड़ेगी लेकिन बघेल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा एवं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण नदी मे पुल छोटी और कम ऊंचाई की बना दी गई है।और उसका बिगंवाल भी नही बढाया गया अब घटिया काम की बजह से पुल क्षतिग्रस्त होने पर लोगो को दिक्कत का सामना करना पड रहा है।