पिपरिया (नर्मदापुरम): मंगलवारा पुलिस ने ATM में ग्लू लगाकर धोखाधड़ी करने वाले बिहार के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों ने SBI के ATM में ग्लू लगाकर संदीप चौरसिया नामक युवक के साथ 25 हजार रुपये निकालने का फ्रॉड किया था. पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन चारों आरोपियों को मंगलवारा पुलिस ने धर दबोचा.
पिपरिया (नर्मदापुरम): ATM में ग्लू लगाकर ठगी करने वाले बिहार के 4 युवक गिरफ्तार
