Friday, March 29, 2024
HomeBreaking Newsगूंगा पहलवान की शादी में नहीं पहुंचे PM मोदी, ट्वीट कर भी...

गूंगा पहलवान की शादी में नहीं पहुंचे PM मोदी, ट्वीट कर भी नहीं दिया आशीर्वाद- PM Modi did not reach dumb wrestler’s wedding, did not even bless by tweeting

मूक-बधिर कुश्ती में देश को कई खिताब दिला चुके हरियाणा के गूंगा पहलवान वीरेंद्र सिंह की अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद नहीं मिला। ट्विटर पर सक्रिय प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भी उसे बधाई नहीं दी। इससे पहलवान निराश हुए और अपना दर्द भी उजागर किया।

हरियाणा के झज्जर जिले के सासरोली गांव के निवासी गूंगा पहलवान के नाम से विख्यात वीरेंद्र सिंह 30 जनवरी की अपने जैसी यानी गूंगी-बहरी लड़की से शादी की। वीरेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण भेजा और उनसे आशीर्वाद देने के लिए आने का आग्रह किया था। काफी मुश्किलों से पार पाकर पहलवानी में नाम कमा चुके वीरेंद्र नागपुर की अंजली के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। उनकी ही तरह मूक-बधिर अंजली के माता-पिता नहीं हैं।

गूंगा पहलवान ने डेफ ओलंपिक में गोल्ड जीता था। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वे पदक जीत चुके हैं। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। गूंगा पहलवान कुश्ती के साथ सामाजिक मुद्दों पर भी काम करते रहते हैं। उनका ट्वीट देखें – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ एवं शिक्षित जीवन की कामना करता हूँ। अगर माता-पिता सतर्क है, तो हमारी बेटी सुरक्षित रहेंगी। जय हिंद।

शादी के चार दिन बाद ही अंजली के दिल को जीतने के बाद अब देश के लिए मेडल जीतूँगा। कहते हुए गूंगा पहलवान फिर अखाड़े में उतर आए। उनका दावा है कि इसी वर्ष जून टर्की में डेफ़ वर्ल्ड चैम्पीयन्शिप खेलूँगा।

शादी के तुरंत बाद अखाड़े में प्रैक्टिस करते गूंगा पहलवान वीरेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS