नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 2 जुलाई से 9 जुलाई तक, पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करने और ‘ग्लोबल साउथ’ के साथ सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इस यात्रा में कुछ देश ऐसे हैं, जहां पीएम मोदी पहली बार जा रहे हैं, जबकि ब्राजील में वे BRICS समिट में शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत घाना से करेंगे, जहां वह 2 से 3 जुलाई तक रहेंगे। यह 30 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। घाना में भारत, वैक्सीन हब बनाने में मदद करेगा, जिससे वहां का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो सके। घाना इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और IMF की शर्तों के तहत आर्थिक सुधारों को लागू कर रहा है।
घाना के बाद, पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो (3-4 जुलाई) और फिर अर्जेंटीना (4-5 जुलाई) का दौरा करेंगे। ये दोनों भी पीएम मोदी की पहली बार की द्विपक्षीय यात्राएं होंगी। इसके बाद, प्रधानमंत्री ब्राजील (5-8 जुलाई) जाएंगे, जहां वह रियो डी जनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील में BRICS समिट में वैश्विक शासन सुधार, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यह पीएम मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर ब्राजील की चौथी यात्रा होगी।
यात्रा के अंतिम चरण में, पीएम मोदी नामीबिया (9 जुलाई) जाएंगे, जो उनकी इस देश की भी पहली यात्रा होगी। यह आठ दिवसीय दौरा विभिन्न देशों के साथ आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर केंद्रित होगा।