भोपाल। ये तस्वीरें राजधानी भोपाल की हैं, जहां एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ शहर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा हुए हैं। इन पोस्टरों में कांग्रेस के वचन पत्र पर निशाना साधा गया है, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तस्वीरों के साथ छापे गए पोस्टरों में घोषणा पत्र को झूठी कांग्रेस के झूठे वादे बताया गया है।

रानी कमलापति रेलवे के पास मेट्रो पिलर, AIIMS, बेतवा अपार्टमेंट औऱ बीएसएसएस कॉलेज के पास लगाए गए इन पोस्टरों में कांग्रेस के वादे का जिक्र करते हुए बताया है कि कांग्रेस का वादा- आंदोलन किसानों के प्रकरण वापस लेंगे, जबकि सच्चाई में कांग्रेस सरकार ने मुलताई में आंदोलनकारी किसानों की हत्या करवाई। साथ ही लिखा है- इस बार याद रखना जरूर, करप्शननाथ (CorruptionNath) को रखना है एमपी से दूर।
