छतरपुर: बागेश्वर धाम में हुए 251 कन्या विवाह को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कहा कि बागेश्वर धाम के पूरे परिवार एवं सभी सेवादार जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सेवा करते रहे कुछ लोग तन से पहुंच पाए कुछ लोग केवल मानसिक जुड़े रहे पूरे देश ओर विश्व के लोग जिन्होंने छठवां बुंदेलखंड महा महोत्सव 26 फरवरी महाशिवरात्रि को 251 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव को सम्पन्न करवाया सभी जनों को हम पावन तीर्थ बागेश्वर धाम पीठ की ओर से बहुत बहुत साधुवाद बहुत बहुत लाखों बार करोड़ों बार धन्यवाद दे रहे है। बुंदेलखंड के लिए ये सबसे बड़ा आयोजन था बुंदेलखंड की एक नई लाइन प्रारंभ हो रही एक नई यात्रा प्रारंभ हो रही अब बुंदेलखंड स्वास्थ्य ओर शिक्षा के मामले में सबसे अग्र होगा, यही हम नई विचार धारा के साथ बुंदेलखंड के लिए निरंतर प्रयास रत है। हमारा बुंदेलखंड पिछड़ा न रहे बिछड़ा न रहे समृद्ध रहे खुशहाल रहे हराभरा बना रहे….
बाइट: धीरेन्द्र शास्त्री, बागेश्वर धाम