छतरपुर। देश दुनिया में प्रख्यात बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां शामिल हो रही है। वही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की दोपहर छतरपुर की बागेश्वर धाम भूमिपूजन करने के लिए आ सकते हैं। वे धाम में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम से ही भोपाल जाएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली जाएंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन छतरपुर जिला प्रशासन से लेकर भोपाल तक उनके दौरे की तैयारियों को लेकर बैठकें होने लगी हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया प्रधानमंत्री को न्योता…
बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल में पहले चरण में 3 वर्ष में 100 विस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार किया जाएगा। बागेश्वर बाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनके द्वारा कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन का निमंत्रण दिया गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटर के बाद ही निश्चित माना जाएगा कि वे इस कार्यक्रम में आ रहे हैं।