Saturday, April 20, 2024
HomestatesUttar PradeshPUBG Mobile Pro League (PMPL) South Asia 2020: जानें किन टीमों के...

PUBG Mobile Pro League (PMPL) South Asia 2020: जानें किन टीमों के नाम रहा आज का दिन – pmpl south asia league 2020 second week first day match summary ttec

PMPL South Asia 2020 में आज दूसरे हफ्ते का पहला दिन था. आज के सारे मैच खेले जा चुके हैं. आज के पहले और दूसरे मैच में क्रमश: Fnatic और IND ने जीत दर्ज की थी. वहीं तीसरे मैच में Orange Rock ने सफलता हासिल की थी. इसके बाद चौथे और पांचवे मैच को टीम INES और टीम Synerge ने अपने नाम किया.

पांचवे और आखिरी मैच में टीम SynerGE ने किए 6 किल्स किए और इन्होंने चिकन डिनर हासिल किया. इसके बाद आखिरी मैच में विनर टीम Synerge के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर टीम Celtz और टीम Hype रही. दूसरे हफ्ते के पहले दिन के आखिरी मैच में टीम Synerge के SGEAUSTINBOTX प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

इससे पहले चौथे मैच में टीम INES को अपना पहला चिकन डिनर मिला था. चौथे मैच में विनर INES के बाद Soul और टीम Celtz रही. विनर टीम ने टोटल 9 किल्स किए. INES के Inesxbadrev बने चौथे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इन्होंने 4 किल्स किए.

तीसरे मैच में OrangeRock के Mavi प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इन्हें 3 किल और 3 डैमेज प्वॉइंट्स मिले थे. इनका सर्वाइवल टाइम 23 मिनट 54 सेकेंड्स था. इन्होंने 6.09 kms का डिस्टेंस मैच में कवर किया था.

इस मैच की बात करें तो इसमें Orange Rock ने 7 किल्स किए थे और इनके टोटल 27 प्वॉइंट्स थे. वहीं रनरअप Fnatic के 8 किल प्वॉइंट्स और टोटल 22 प्वॉइंट्स थे. MegaStars 10 किल्स और टोटल 20 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर की टीम रही थी.

इससे पहले पहले और दूसरे मैच में Fnatic और IND ने जीत हासिल की थी. Fnatic ने बेहतरीन खेल दिखाया था और इन्होंने सारे लाइव प्लेयर्स के साथ जीत दर्ज की थी.

वहीं, दूसरे मैच में टीम IND ने टीम Marcos Gaming को हराकर पहली जीत दर्ज की थी. मैच में IND का दबदबा था. इन्होंने 9 किल्स और 29 प्वॉइंट्स कलेक्ट किए थे. Marcos Gaming दूसरे नंबर पर रही थी. इन्होंने केवल 3 किल्स किए थे.

PUBG Mobile Pro League (PMPL) South Asia 2020 की शुरुआत 22 मई से हुई है. ये 14 जून तक जारी रहेगी. इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विजेताओं को हेवी प्राइज मनी और PUBG वर्ल्ड लीग में खेलने का मौका मिल सकता है. भारत की ओर से India Today League PUBG Mobile Invitational विनर TSM ENTITY भी इस लीग में हिस्सा ले रही है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS