Tuesday, July 1, 2025
HomeBreaking NewsMP में सामान्य बारिश का कोटा पूरा, रेड जोन से बाहर आया...

MP में सामान्य बारिश का कोटा पूरा, रेड जोन से बाहर आया भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश (Rain in MP) का दौर जारी है। पिछले 8 दिनों से जारी बारिश के चलते अब प्रदेश में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। हालांकि प्रदेश के 6 जिले अभी भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। यहां 37% तक कम बारिश होने से चिंता बढ़ गई है। ये जिले रेड जोन में हैं। शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के कारण भोपाल रेड जोन से बाहर निकल आया है। लेकिन अभी भी राजधानी में सामान्य से 19% कम बारिश हुई है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से भोपाल जिले में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में झारखंड के पास एक चक्रवर्ती मौसम तंत्र सक्रिय है। मानसून द्रोणिका भी प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस कारण अलग-अलग स्थान पर बनी इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल बने हुए हैं। यही बादल रुक-रुक कर बारिश करवा रहे हैं। रविवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में दो मानसूनी तंत्र सक्रिय होने के कारण बारिश की गतिविधि जारी है। भोपाल में शनिवार तड़के हुई तेज बारिश के कारण सीहोर जिले की कोलांस नदी उफान पर आ गई। इससे आए पानी के कारण बड़ी झील भर गई और यहां पर भदभदा का एक गेट खोलना पड़ा।
शनिवार दिन भर में हरदा, नर्मदापुरम, सिवनी सहित कई जिलों में तेज पानी गिरा। भोपाल में 1.72 इंच, बैतूल में 0.95, शिवपुरी में 0.91 इंच बारिश हुई। इसके अलावा मलाजखंड, नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, दतिया, रतलाम, खंडवा, खजुराहो, नरसिंहपुर, दमोह, उज्जैन, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी पानी गिरा।
रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें नर्मदापुरम, सीहोर, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा और बैतूल जिले शामिल हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में माध्यम से लेकर भारी बारिश भी हो सकती है। इन जिलों में शाजापुर, भोपाल, इंदौर, रायसेन, भिंड, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, नरसिंहपुर एवं सिवनी जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक और वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भले ही अभी बारिश का सिलसिला जारी हो, लेकिन 25 सितंबर के बाद से दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश से विदा ले सकता है। 6 जिले अभी भी रेड जोन में है। यह स्थिति सम्मान में मानसून के लिए ठीक नहीं मानी जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100