Thursday, April 18, 2024
HomeNationRahul Gandhi, Congress Leader says do not want to Comment on China...

Rahul Gandhi, Congress Leader says do not want to Comment on China issue – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पारदर्शिता नहीं है, चीन के मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, अभी मेरे लिए ठीक नहीं होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पारदर्शिता नहीं है, चीन के मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, अभी मेरे लिए ठीक नहीं होगा

नई दिल्ली :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर जो भी मुद्दा है उसकी जानकारी सरकार को पारदर्शी तरीके से सबको बताना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि नेपाल में क्या हुआ, कैसे हुआ, लद्धाख में क्या हुआ, सरकार को बताना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर पारदर्शिता नहीं दिख रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि चीन के मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, इस पर मैं सरकार की दूरदर्शिता पर छोड़ता हूं. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा चीन के मुद्दे पर जब तक पारदर्शिता नहीं होगी इस पर मेरे लिए बोलना ठीक नहीं होगा. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास कई क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है और 2017 के डोकलाम गतिरोध के बाद यह सबसे बड़ी सैन्य तनातनी का रूप ले सकती है.  उच्च पदस्थ सैन्य सूत्रों का कहना है कि भारत ने पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में अपनी स्थिति मजबूत की है. 

यह भी पढ़ें

इन दोनों विवादित क्षेत्रों में चीनी सेना ने अपने दो से ढाई हजार सैनिकों की तैनाती की है और वह धीरे-धीरे अस्थायी निर्माण को मजबूत कर रही है.  नाम उजागर न करने की शर्त पर एक उच्च सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘क्षेत्र में भारतीय सेना चीन से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है.’

गलवान घाटी में दरबुक शयोक दौलत बेग ओल्डी सड़क के पास भारतीय चौकी केएम-120 के अलावा कई महत्वपूर्ण ठिकानों के आसपास चीनी सैनिकों की उपस्थिति भारतीय सेना के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. 

सेना की उत्तरी कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा (अवकाशप्राप्त) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह गंभीर मामला है। यह सामान्य तौर पर किया गया अतिक्रमण नहीं है.’

लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि गलवान क्षेत्र पर दोनों पक्षों में कोई विवाद नहीं है, इसलिए चीन द्वारा यहां अतिक्रमण किया जाना चिंता की बात है. 

रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ एवं चीन में भारत के राजदूत रह चुके अशोक कांत ने भी लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से सहमति जताई.  उन्होंने कहा, “चीनी सैनिकों द्वारा कई बार घुसपैठ की गई है. यह चिंता की बात है. यह सामान्य गतिरोध नहीं है. यह परेशान करने वाला मामला है.’  सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग त्सो, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में दोनों देश की सेनाओं के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए राजनयिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.(इनपुट भाषा से भी)


 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS