Thursday, September 19, 2024
HomeAutomotiveरानीकमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रेल हादसा टला,दो कोच उतरे...

रानीकमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रेल हादसा टला,दो कोच उतरे थे पटरी से

इटारसी। सोमवार शाम को इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 के पास रानीकमलापति -मैसूर -सहरसा स्पेशल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।ट्रेन के दो एसी कोच पटरी से उतर गए।हादसा शाम6:08बजे हुआ।जानकारी के अनुसार रानीकमलापति से चलकर इटारसी होकर सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन 01663 इटारसी पहुँची थी उसी दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर एंट्री करते वक्त ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए।जिसके बाद मौके पर पहुँचे राहत दुर्घटना दल ने ट्रेन से दोनों कोच को काट कर अलग किया।और ट्रेन के रेक को जोड़कर प्लेटफार्म क्रमांक 1 से रात 9:16बजे सहरसा के लिए रवाना किया।घटना की जानकारी लगते ही भोपाल रेल मंडल के DRM रात 8बजे के करीब इटारसी पहुँचे थे जहां उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों से रेल हादसे के सम्बंध में जानकारी ली।वाइट-DRMरेल हादसे के चलते भोपाल -जबलपुर से आने बाली ट्रेनो को अन्य स्टेशनों ओर आउटर पर रोका गया था..पटरी से उतरे दोनो कोचो को पटरी पर वापस लाने की कवायत देर रात तक चली।करीब साढ़े 12 बजे के करीब दोनो कोचो को भारी मशक्कत के बाद वापस पटरी पर लाया गया।फिलहाल दोनो कोच को प्लेटफार्म नम्बर 1 के बाजू से शटल साइडिंग पर खड़ा किया गया है।कोच को पटरी में लाने के अलावा अन्य कार्यवाही में रेल प्रशासन की टीम को रात 3 बज गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member