Friday, April 19, 2024
HomestatesChhattisgarhRaipur and Bilaspur made a jump, reached number 7 in the country,...

Raipur and Bilaspur made a jump, reached number 7 in the country, CM Bhupesh Baghel congratulated

छत्तीसगढ़ के दो शहरों रायपुर और बिलासपुर रहने के लिहाज से बेहतर माने गए हैं. उन्हें देश में 7वीं रैंक मिली है.

छत्तीसगढ़ के दो शहरों रायपुर और बिलासपुर रहने के लिहाज से बेहतर माने गए हैं. उन्हें देश में 7वीं रैंक मिली है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सरकार द्वारा जारी लिविंग एंड परफार्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के दो शहर आने पर बधाई दी है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर के दो शहरों ने प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है.

  • Last Updated:
    March 5, 2021, 9:20 AM IST

रायपुर. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने म्युनिसिपल परफॉर्मेंस एंड लिविंग इंडेक्स (Municipal performance and living index) की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के 2 शहरों को बेहतर प्रदर्शन के लिए देश के टॉप 10 शहरों में शामिल किया गया है. रायपुर शहर ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले और बिलासपुर ने 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में 7वां स्थान हासिल किया है. भारत सरकार केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रतियोगिता के परिणाम जारी सभी को बधाई दी.

दरअसल छत्तीसगढ़ के दोनों शहरों को शहरी निकायों  द्वारा नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुुविधाएं उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए देश में सातवां रैंक प्राप्त हुआ है. भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के शहरों के मध्य आयोजित म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए. परिणामों की घोषणा केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली में की गई.

CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के दो शहर को बेहतर रैंकिंग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर और बिलासपुर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित नगरीय प्रशासन विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ लगातार शहरी क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है. बता दें कि गत वर्ष देश में स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार और प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य हेतु छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया था. इस उपलब्धि पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहर वासियों और विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की बात कही है.रायपुर महापौर ने कहा- 70 से 7वें नंबर पर पहुंचे हैं 

न्यूज़ 18 से खास बातचीत करते हुए रायपुर के महापौर एज़ाज़ ढेबर ने कहा कि अब हमारे लिए कोई चुनौती नहीं बची क्योंकि अब हम धरातल पर काम कर रहे हैं हम सातवें से पहले स्थान पर जल्द ही पहुंच जाएंगे, वहीं पूर्वर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले की सरकारें कागजों में और ऑफिसों में काम करती थी जिस कारण हम सत्तरवें नम्बर पर थे, जब हम 70 से 07 तक तक सफर तय कर चुके हैं तो आने वाले समय में हम ज़रूर नम्बर वन आएंगे.







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS