Friday, April 26, 2024
HomeThe WorldEarthquake in New Zealand: Tsunami warning after 8.1 pacific quake in New...

Earthquake in New Zealand: Tsunami warning after 8.1 pacific quake in New Zealand | Earthquake in New Zealand: आया 8.1 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) में केरमाडेक द्वीप के पास भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.1 मापी गई है. भूकंप (Earthquake) के झटके के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी कर दी गई है. न्यूजीलैंड में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पहला भूकंप रात करीब 2.27 पर नॉर्थ आइलैंड इलाके में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 7.2 थी. इसके 4 घंटे बाद केरमाडेक द्वीप के पास 7.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केल असर
0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर.
4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं.
5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है.
9 और उससे ज्यादा पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी.

लाइव टीवी




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS