उत्तर प्रदेश के प्रेमी जोड़े ने वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, के बाद इंदौर के नामचीन गोल्ड शोरूम को बनाया अपना निशाना, गोल्ड चेन देखने के बहाने महिला कर्मचारी को उलझा कर, प्रेमी जोड़े ने गोल्ड चेन की अदला बदली, ज्यादा वजन वाली चैन चुरा कर फरार होने का मामला सामने आया था, शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने किया था मामला दर्ज जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था, आरोपी महिला को पुलिस ने प्रयाग राज से किया गिरफ्तार।विओ : तुकोगंज थाना क्षेत्र के नामचीन शोरूम पर एक प्रेमी जोड़ा पहुंचता है और सोने की चेन देखने लगता है, शोरूम के कर्मचारी और चेन दिखाना का बोलते है, महिला कर्मचारी चेन निकाले के लिए नीचे बैठती है, जब आरोपी महिला ज्यादा वजन वाली चेन धीरे से उठा कर अपने ब्लैक पर्स में डाल लेती है और कम वजन वाली चेन उस ट्रे में रख देती है, जिसके बाद आरोपी महिला और उसका प्रेमी मौके फरार हो जाते है।थाना प्रभारी ने बताया कि एमजी रोड स्तिथ मालाबर गोल्ड शोरूम है, स्टॉक मिलाते समय पता चला कि एक चैन का वजन कम है, जिसके सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि एक महिला और पुरुष के द्वारा चेन की अदला बदली की गई है, शोरूम मालिक ने जनवरी में एफआईआर दर्ज करवाई थी, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी महिला को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लेकर इंदौर आती है, महिला से चेन के 1 लाख रुपए जप्त कर, आरोपी साथी को तलाश कर रही है जो अभी फरार है, आरोपी युवक
बाइट : जितेंद्र यादव तुकोगंज थाना प्रभारी।