Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedrakshabandhan makeup: Raksha Bandhan पर दिखना है बिल्‍कुल खास, तो इस तरह...

rakshabandhan makeup: Raksha Bandhan पर दिखना है बिल्‍कुल खास, तो इस तरह करें अपना मेकअप – raksha bandhan 2020 easy makeup looks for girls

NBT

भाई-बहन के प्‍यार का त्‍योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस त्‍योहार पर हर बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है। वहीं, भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई के लिए तरह-तरह के पकवान बनाती हैं। इन सब कामों के बीच में अगर अपने लुक पर भी ध्‍यान दे दिया जाए, तो त्‍योहार में मानो और चार-चांद लग सकते हैं।

इस मौके पर हर बहन अच्‍छी तरह से तैयार होकर भाई की कलाई पर राखी बांधती है। ऐसे में अगर आप भी सिंपल-सा मेकअप करके तैयार होना चाहती हैं और आपको मेकअप का इतना आइडिया नहीं है, तो आप यहां से टिप्‍स ले सकती हैं। आइए जानते हैं एथनिक लुक के साथ किस प्रकार का मेकअप करना चाहिए…



इस तरह करें चेहरे का मेकअप:

1. चेहरे पर मेकअप प्रोडक्‍ट लगाने से पहले, अपनी त्वचा को क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग के माध्यम से तैयार करें।

2. चेहरे पर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। यदि आपकी तैलीय त्वचा है, तो जेल-बेस्‍ड मॉइस्चराइजर लगाएं। फिर थोड़ा इंतजार करें और फाउंडेशन लगाएं, ताकि उस दौरान त्वचा तेल सोख ले। आप चाहें तो टिंटेड मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Also read: रक्षाबंधन हाथों पर रचाएं ये सिंपल मेहंदी, मिलेगी खूब तारीफ

3. चेहरे पर फाउंडेशन को लेयर या बहुत मोटा न अप्‍लाई करें।

4. आइडल बेस मेकअप देने के मैट प्राइमर का उपयोग करें।

5. अपने चेहरे के धब्बों को मैट कंसीलर से छिपाएं।

6. चेहरे पर थोड़ी सी मात्रा में फाउंडेशन लें और उसे एक मेकअप ब्रश के साथ ब्‍लेंड करें। इसे सेट करने के लिए प्रतीक्षा करें।

7. इसके बाद गालों पर हल्‍का सा ब्रोंजर लगाएं। फिर, अपने गालों के चीक पर ब्लश लगाएं। अब चेहरे के हाई प्‍वॉन्‍ट पर हाइलाइटर लगाकर अपना मेकअप फिनिश करें।

Also read: सजने-संवरने की शौकीन है बहना, तो इस रक्षाबंधन पर भाई दे सकते हैं ये उपहार


8. अब आखिर में चेहरे पर मेकअप ब्रश से थोड़ा प्रेशर डालकर फेस पाउडर लगाएं। पाउडर लगाने से अतिरिक्त नमी दूर हो जाती है और चेहरा कांतिमय हो जाता है।

यह त्योहार दिन का है इसलिए मेकअप को हल्का और सिंपल रखा जा सकता है। आंखों पर आईशैडो लगाएं या लैशेस को कर्ल करें। अब आप अपने भाई के साथ इस फेस्टिवल को मनाने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS