Friday, December 6, 2024
HomeBreaking News30000/- रुपये का इनामी बदमाश रविंद्र परिहार छतरपुर पुलिस की गिरफ्त में

30000/- रुपये का इनामी बदमाश रविंद्र परिहार छतरपुर पुलिस की गिरफ्त में

थाना ओरछा रोड के ग्राम देरी में विगत दिनों आरोपी रविंद्र परिहार द्वारा हत्या के प्रयास का अपराध किया गया था पुलिस आरोपियों गिरफ्तार हेतु तलाश कर रही थी, सर्चिग के दौरान आरोपी पुलिस पर फायर कर भाग गया था, थाना ओरछा रोड में हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज किया गया था।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा द्वारा 30000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।आरोपी के जिला धार के पीथमपुर में अपने रिश्तेदार के साथ रुकने की सूचना प्राप्त हुई,

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 30000/- रुपये के इनामी बदमाश रविंद्र परिहार पिता सुल्तान सिंह निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोड को गिरफ्तार तथा अपराधी को संरक्षण देने वाले आरोपी का रिश्तेदार अजय सिंह चंदेल एवं उसका साथी उत्तम सिंह लोधी को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया। छतरपुर आते समय मातगुंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे रोड के किनारे वेयर हाउस के पास आरोपी रविंद्र द्वारा लघुशंका हेतु गाड़ी रुकवाई गई। जैसे ही आरोपी को नीचे उतारा गया, आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया एवं पुलिस पर फायर कर दिया।

आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग किया गया, आरोपी रविंद्र सिंह परिहार घायल हुआ, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 30000/- रुपये का इनामी बदमाश आरोपी रविंद्र सिंह परिहार एक आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध तीन हत्या का प्रयास सहित मारपीट, बलवा, अवैध हथियार, अवैध वसूली जैसे एक दर्जन अपराध पूर्व से दर्ज हैं। उक्त मातगुंवा थाना क्षेत्र घटना पर थाना मातगुंवा में आरोपी रविंद्र के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया, आरोपी को संरक्षण हेतु अभिरक्षा में लिए गए दो व्यक्तियों से पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव थाना प्रभारी ओरछा रोड, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित थाना प्रभारी बंसिया, उप निरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी सटई, उप निरीक्षक राहुल तिवारी थाना प्रभारी पिपट, उप निरीक्षक कुलदीप जादौन चौकी प्रभारी गरौली, उपनिरीक्षक किशोर पटेल प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, महेंद्र यादव, किशोर कुमार, आरक्षक सुरेंद्र तिवारी, गुलाब खान, भगवानदास, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, आरक्षक धर्मराज, विजय, मयंक, राजीव एवं पुलिस टीम की भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100