टीकमगढ़/ जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां में सड़क हादसे में कोई वृद्धि की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम लगाया गया था इसी दौरान पुलिस बल्देवगढ़-बड़ागांव रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची थी। तभी बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने भीड़ को समझने की बजाय एक युवक को चांटा जड़ दिया, तभी ग्रामीण गुस्से में आ गए और फिर युवक ने भी महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया…इस मामले में विधायक यादवेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। मृतक के परिजनों को न्याय मिले, उन्होंने पुलिस के रवैए पर भी सवाल उठाए है।
9 लोगों पर एफआईआर दर्ज-बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने कुल नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें सात नामजद एवं दो अज्ञात आरोपी बताए जा रहे हैं।