
ऋषि कपूर काफी समय से अपना इलाज अमेरिका में करवा रहे हैं. वो पिछले 5 महीने से वहीं पर हैं और उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर भी वहीं देखभाल के लिए मौजूद हैं. लेकिन अब ऋषि कपूर को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऋषि कपूर के पड़ोसी मधु पोपलई ने एक खुलासा किया है.
जल्द भारत लौटेंगे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. हालांकि, इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन्हें किस तरह की बीमारी हुई है लेकिन अब ये खबर आ रही है कि 5 महीने के लंबे वक्त के बीत जाने के बाद अब वो वापस भारत आने वाले हैं. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, ऋषि कपूर के पड़ोसी मधु पोपलई ने बताया है कि ऋषि कपूर रिकवर कर रहे हैं और वो कुछ दिनों में यानी मार्च के आखिर तक मुंबई वापस आ जाएंगे.
रणबीर कई बार देखने पहुंचे
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक अमेरिका में ही अपने पिता ऋषि कपूर के साथ थे. हालांकि, इस दौरान कई बार वो भारत अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए भी आए. हाल ही में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो लॉन्च किया गया है.