lifestyle saiee manjrekar and vaani kapoor spotted in style on airport
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
सई मांजरेकर या फिर वाणी कपूर, किसका एयरपोर्ट लुक आपको लगा बेहतर?
सई मांजरेकर और वाणी कपूर दोनों ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर जब स्पॉट किया गया तो यहां पर भी इनका स्टाइलिश अंदाज और ब्यूटी देखने को मिली।
2/7
सई ने पहनी शॉर्ट कॉटन ड्रेस
सई मांजरेकर एयरपोर्ट पर शॉर्ट लेंथ ड्रेस पहनी नजर आईं, जिस पर ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट था।
3/7
ड्रेस के साथ पहने स्नीकर्स
इस फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस के साथ सई ने वाइट स्नीकर्स पहने थे। इस कॉम्बिनेशन से उनका लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा था।
4/7
हाथ में दिखा स्वेटर भी
काला चश्मा और गले में स्मॉल पेंडेंट व चेन पहनी दिखीं सई ने एक हाथ में स्वेटर भी ले रखा था। यह लॉन्ग लेंथ स्वेटर यकीनन इस ड्रेस पर काफी अच्छा लगता।
5/7
शर्ट और लेगिंग्स में दिखीं वाणी
वहीं वाणी कपूर पिंक फुल स्लीव्स शर्ट और ब्लैक लेगिंग्स में नजर आईं।
6/7
लेगिंग्स पर पहने ऐंकल लेंथ बूट्स
वाणी ने अपनी शर्ट के अपर बटन्स को ओपन रखा था। वहीं प्लेन लेगिंग्स को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने नी-लेंथ बूट्स पहने थे।
7/7
काला चश्मा और खुले बाल
वाणी ने अपने इस स्टाइलिश लुक को काला चश्मा लगाकर पूरा किया था। वहीं उन्होंने बालों को खुला रखा था।
Source link