Friday, March 29, 2024
HomeNationshare market updates today february 23 2021 latest news bse nse sensex nifty...

share market updates today february 23 2021 latest news bse nse sensex nifty stock market updates – Share Market: उछाल के साथ खुले सेंसेक्स-निफ़्टी, शेयर बाजार में दिखी बढ़त

Share Market: उछाल के साथ खुले सेंसेक्स-निफ़्टी, शेयर बाजार में दिखी बढ़त

शेयर बाजार आज ओपनिंग के साथ संभला दिख रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Share Market Today : सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दिखी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स में 1,100 से ज्यादा अकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार को बाजार थोड़ा संभला-संभला दिख रहा है. मंगलवार को शेयर बाज़ारों में कारोबार की शुरुआत से ही तेज़ी का दौर देखा गया, और BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग 280 अंक तक उछला, और NSE के निफ्टी में भी 100 अंकों से ज़्यादा का उछाल देखा गया.

यह भी पढ़ें

सुबह 9:34 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.74 अंकों की बढ़त के साथ 49934.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसी वक्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 60.15 अंक की तेज़ी के साथ 14735.85 पर पहुंच चुका था.

इससे पहले, BSE सेंसेक्स तथा NSE निफ्टी दिन के अब तक के अधिकतम स्तर क्रमशः 50128.85 और 14782.35 तक पहुंचे थे.

Newsbeep

बता दें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883.82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498.14 करोड़ रुपये रह गया. 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381.96 करोड़ रुपये था.

(भाषा से इनपुट के साथ)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS