Sunday, December 8, 2024
HomestatesMadhya Pradeshकमलनाथ के खत से भड़के शिवराज, पूछा- शराब दुकान में क्या दूध,पनीर...

कमलनाथ के खत से भड़के शिवराज, पूछा- शराब दुकान में क्या दूध,पनीर और गन्ना जूस बिकेगा?

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब की उपदुकान खोलने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच चल रही तकरार ने नया रूप ले लिया है। मुख्यमंत्री के जवाबी पत्र से भड़के शिवराज ने पूछा है कि शराब की उपदुकानों में क्या शराब की जगह गाय का दूध, पनीर और गन्ना रस बिकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे कोई नई शराब दुकान नहीं खुल रहीं सिर्फ लाइसेंसी ठेकेदार उपदुकान खोलेगा तो उन्हें बताना चाहिए, इनमें बिकेगा क्या? शिवराज ने अपने कार्यकाल में 78 दुकान बंद करने और साल 2011 के बाद एक भी शराब की नई दुकान नहीं खोलने सम्बंधी अपनी उपलब्धि को दोहराया। इसके समर्थन में आबकारी आयुक्त के पत्र का हवाला भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले कि कमलनाथ का जवाब दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने एक जिमेदार नागरिक के तौर पर नई शराब नीति का विरोध किया। मैं आज फ़िर कहता हूँ यह फैसला प्रदेश का कबाड़ा कर देगा। मैं कोई पत्र युद्ध नही चला रहा। मेरी कोई जीत हार नही है। महात्मा गांधी के 150वे वर्ष में हम प्रदेश को ऐसा न बनाये की मध्यप्रदेश नशे में डूब जाए। पत्र में CM साहब द्वारा दिये गए तर्क से संतुष्ट नहीं हूँ यह गले मे उतरने वाला नही है ये आप का तर्क नही शराब माफियाओं के तर्क है। आप का तरीका अगर यह है माफिया को खत्म करने का तो क्यों इतना बड़ा आबकारी अमला बनाया। शिवराज ने आरोप लगाया कि CM ने एक टीम बना रखी है जो मेरे कुछ कहते ही कुतर्क शुरू कर देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100