सीहोर: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कुरूक्षेत्र की पवित्र भूमि पर धर्म की विजय हुई है और अधर्म का नाश हुआ है।**यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत I* *अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम सृज्याहम।।**प्रधानमंत्री जी के प्रति श्रृद्धा का प्रकटीकरण इस परिणाम से हुआ है।मोदी जी के नेतृत्व में जो ठोस काम हुआ है, उस पर जनता ने विश्वास जताया है।* *देश की जनता,भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करती है।*