ग्वालियर। शहर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, एक बार फिर किया 5 साल के मासूम पर जानलेवा हमला..मासूम बच्चे पर स्थित डॉग के हमले घटना CCTV कैमरे में भी हुई कैद, ग्वालियर थाना क्षेत्र की घास मंडी इलाके में हुई घटना..घर बहार खेलते समय मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने किया हमला, हमले में मासूम की आंख और नाक बुरी तरह हुए जख्मी…घायल मासूम को उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, मासूम की आंख और नाक के आसपास आए 8 टांके..शहर के तीन अस्पतालों के आंकड़े कहते हैं प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ मरीज, डॉग बाइट के शिकार होकर पहुंच रहे हैं अस्पताल में..स्ट्रीट डॉग को पकड़ने और उनकी बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए की जाने वाली नसबंदी के दावों पर नगर निगम कि आए दिन खुल रही है पॉल ..शहर में होने वाले डॉग बाइट के मामलों पर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मौन ? शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है खमियाजा..
स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, एक बार फिर किया 5 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
