बिहार: पटना के गांधी मैदान में 70वीं BPSC प्रीलिम्स की फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
बिहार: पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत ने कहा, “लाठीचार्ज नहीं हुआ, उनसे(अभ्यर्थियों से) बार-बार यहां से हटने का अनुरोध किया गया… हमने उनसे कहा कि वे अपनी मांगें हमारे सामने रखें, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अड़े रहे। अभ्यर्थियों द्वारा प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की की गई…अंत में हमें मजबूरन वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उसमें भी हम बीच में आए और उन्हें हटाया, लेकिन तब भी वे नहीं हटे। अब हम जगह खाली करवा रहे हैं।”