मध्य प्रदेश के दतिया की तहसील भांडेर में अनुसूचित जाति का दर्जा मांगने एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर 8 दिन से तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया।आंदोलनकारी और पुलिस के बीच हुई झड़प, आंदोलन में शामिल कई महिलाएं हुई चोटिल..आंदोलनकारी महिलाओं के साथ एसडीएम ने की गाली गलौज, आक्रोश में आई महिला ने SDM में जड़ा तमाचा…
SDM भांडेर के साथ भारी पुलिस बल पहुंचा प्रदर्शन स्थल पर।बलपूर्वक पुलिस कई आंदोलनकारियो को थाने ले आई। अफरा तफरी का माहौल….बल प्रयोग करने से पहले बिजली काटी गई फिर अंधेरे में हुई पूरी कार्रवाई…टेंट तंबू त्रिरपाल प्रशासन ने हटाया। तहसील कार्यालय के बाहर अब भी धरने पर बैठे प्रजापति समाज के लोग महिलाएं भी शामिलवाइट, आंदोलनकारी महिला
¾