मुरैना—- , जानकारी के अनुसार मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 4 में अतरसुमा टाउनशिप में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों है, जहाँ ब्लॉक 14 में रहने वाले राकेश माहौर के पुत्र आदित्य माहौर के द्वारा 4 मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दे दी गई, बताया जा रहा है कि युवक में घटना से एक दिन पहले अपनी मां से कहा था कि अगर यहां से कोई गिरेगा तो उसका क्या होगा और रात में उसने करीब 1:30 बजे तक *फ्री फायर गेम खेला है* जिसके बाद अचानक से रात्रि करीब 2:40 पर उसने छत से कूद कर जान दे दी सुबह परिजनों को करीब 5:00 बजे सूचना मिली तो एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां से गम्भीरता के चलते किया गया ग्वालियर रैफर,परंतु ग्वालियर में इलाज के दौरान हुई मौत, सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टिया मालूम चला है कि उसने छत से कूद कर जान दी है,वहीं हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही हैपरिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लंबे समय से बेंगलुरु में काम कर रहा था कुछ दिन पहले मुरैना पहुंचा था और अब हुई मृत्यु।