मृतक के भाई की हालत भी नाजुक, डाक्टरों ने किया ग्वालियर रैफरभगवान गणेश की विदाई के दौरान आरती के समय हुआ था भाई-बहन में झगड़ा।
शिबपुरी-जिले की पिछोर विधानसभा के भौंती थानां क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले ग्राम बमेरा में बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाईयों ने पहले तो अपनी बहन को पीटा और फिर उससे ससुर व ताऊ ससुर की भी जमकर मारपीट कर दी। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने ताऊ ससुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि ससुर को नाजुक हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है