कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने श्रावण सोमवार को जटाशंकर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। इस अवसर पर, एसडीएम विजय द्विवेदी, एसडीओपी शशांक जैन, तहसीलदार अभिनव शर्मा, न्यास के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सबसे पहले जटाशंकर धाम पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और जिले की सुख समृद्धि की कामना की। कलेक्टर ने दुकानों पर सिंगल यूज पॉलिथिन और प्लास्टिक की अन्य सामग्री को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही पॉलिथिन मुक्त धाम बनाने पेड़ के पत्ता से बनी प्लेट पर प्रसाद देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पी.एच.ई के इंजीनियर को पेयजल व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जनपद से पौधारोपण की जानकारी ली।