कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति देने की तत्काल प्रक्रिया की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में छतरपुर जिला प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने में उदाहरण बनकर उभरा है। जहाँ नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्पों की राह से अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीद लगाए चेहरों पर खुशियां बिखर रहीं हैं। मंगलवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शिवांशु तिवारी पिता स्व. सुरेश कुमार तिवारी सहायक शिक्षक निवासी नौगांव और अमित कुमार गोस्वामी पिता स्व. चन्द्रिका प्रसाद गोस्वामी सहायक शिक्षक देरी रोड छतरपुर को पटवारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंप कर दिवंगत शासकीय सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल एवं एसएलआर आदित्य सौनकिया उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को बहुत ही आसान किया गया है, जिससे आवेदकों को बहुत ही कम समय में अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है।
https://youtube.com/post/Ugkxcp_MQaUPtuvQhjhYO5U-J4dnctEe225y?si=LRRgQ6sZHNv1_Xg4