Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsबल्ला कांड मामले में कल आ सकता है कोर्ट का फैसला...

बल्ला कांड मामले में कल आ सकता है कोर्ट का फैसला…

इंदौर— बल्ला कांड मामले में कल आ सकता है कोर्ट का फैसला पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड मामले में विशेष न्यायालय में सुनवाई पूरी*9 सितंबर कल कोर्ट सुनाएगी फैसला…कोर्ट के फैसले का इंतजार..*5 साल पहले विधानसभा तीन से विधायक रहते हुए आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारी पर बल्ला चला दिया था**बल्ला कांड के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल तक जाना पड़ा था.*.जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे थे आकाश विजयवर्गीयउसी दौरान घटनाक्रम हुआ था..*हालांकि एफआईआर दर्ज करवाने वाले नगर निगम अधिकारी अपने बयान से 2022 में ही पलट चुके हैं.*.कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है दोनों पक्षों की तरफ से अपने-अपने तर्क रखे गए सुनवाई के दौरान *वीडियो एडिटेड* होने की बात भी सामने आई..कल 9 सितंबर को दोनों पक्षों की सुनवाई पर कोर्ट का सकता है फैसला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100