Thursday, March 27, 2025
HomeBreaking Newsपोतें की चिता में बुजुर्ग दादा ने कूद कर दे दी अपनी...

पोतें की चिता में बुजुर्ग दादा ने कूद कर दे दी अपनी जान

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जलती पोतें की चिता में बुजुर्ग दादा ने कूद कर अपनी जान दे दी है, घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है, पोते ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जहां परिवार जनों के द्वारा पुलिसिया कार्यवाही के बाद गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया था जहां देर शाम दादा जलती पोते की चिता कपड़ा उतारकर कूद कर अपनी जान दे दी, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी मान रहें है कि नाती के प्रेम से दादा बासी भूत होकर अपनी जान दे दी है।

सीधी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव का पूरा मामला है जहां एक यादव परिवार में पारिवारिक अंतर कलह के चलते 2 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई है, इस घटनाक्रम को जिसने देखा और सुना सब हैरान रह गए जहां एक पति पारिवारिक अंतर कलह के चलते धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर देता है और उसके ठीक बात खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है,इस पूरे घटनाक्रम के चश्माधिक रहे बुजुर्ग दादा भी जलती हुई पोते की चिता में कूद कर अपनी जान दे दी चित भी ऐसी एक चीते में तीन लोगों की एक साथ जल गये, बुजुर्ग दादा के चीता में कूद जाने के बाद सुबह 80% से अधिक आध जली हुई लाश मिली है,मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम पंचनामा उपरांत दोबारा जलती चिता में कूदे दादा का अंतिम संस्कार कराया गया है, यादव परिवार में हुई इस घटना के बाद से दो नाबालिक बच्चे अनाथ हो गए हैं, परिवार के लोग भी हुए इस घटना से व्यथित हैं, पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक अभय राज यादव द्वारा पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पूरा परिवार सदमे में था,शुक्रवार रात जब दोनों के अंतिम संस्कार के बाद चिता जल रही थी, तभी रात करीब 9 बजे रामावतार यादव अचानक चिता की ओर दौड़े और खुद को आग में झोंक दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई,

मृतक रामावतार यादव पोतें मृतक अभय राज यादव बहुत मानत था और वह उन्हीं के साथ रहते थे,कोई काम भी होता था तो पैसे उन्हीं को देखकर उनसे काम करवाते थे,कल जब पोतें का दाह संस्कार देने के लिए मृतक दादा वहां जाने से मना कर दिया,कहा था मुझे यह सब नहीं देखा जाएगा,बहरी थाना पुलिस ने अब तीनों मौतों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है, जिम्मेदार पुलिस अधिकारी भी मान रहे हैं कि घर में चल रही अंतर कला की वजह से जहां पति ने पत्नी की हत्या कर मौत को गले लगा लिया वहीं दादा ने भी जलती चिता में कूद कर अपनी जान दे दी है ऐसे में यह प्रतीत होता है की नाटी और पोतों में अटूट प्रेम था दादा उसी से बसी भूत होकर अपनी जान दे दी है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस हर पहलू पर तहकीकात शुरू कर तीनों मृतकों के शवों का पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है,

बाईट :-2 अरविंद श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी

बहरहाल सीधी जिले में पारिवारिक अंतर कल की वजह से हुए इस हृदय विदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है,इस घटना से अनाथ हुयें दो मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर गाँव के लोग बेहद चिंतित हैं,जो इस हादसे के बाद पूरी तरह अनाथ हो गए है,जरुरत इस बात की सीधी जिला प्रसासन अनाथ हुयें बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के साथ ही गांव में पारिवारिक अंतर कल को लेकर लोगों को जागरूक करने की भी बड़ी जरूरत है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k