Thursday, December 5, 2024
HomeBreaking Newsसनातन एकता के लिए जोश हाई है...5वें दिन की एकता यात्रा का...

सनातन एकता के लिए जोश हाई है…5वें दिन की एकता यात्रा का मऊरानीपुर में हुआ विराम The enthusiasm for Sanatan unity is high… The 5th day’s Ekta Yatra ended in Mauranipur

छतरपुर। जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। 5वें दिन पदयात्रा का विराम मऊरानीपुर में हुआ। रास्ते में हजारों की तादाद में लोग सनातन के लिए सड़क पर उतरे हैं। लोगों का जोश हाई दिख रहा है। महाराजश्री लोगों को जात-पात से ऊपर उठने का संकल्प दिला रहे हैं। पांचवें दिन यात्रा में जहां संत वृंद शामिल हुए वहीं राजनैतिक लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी। 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 5वें दिन धसान नदी के किनारे देवरी बंधा से शुरू हुई। महाराजश्री ने सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं आसपास के मंदिरों से आए संत भी उपस्थित हुए। बागेश्वर महाराज जात-पात, छुआछूत, आपसी द्वेषभाव को कुचलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई धर्म के विरोध में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यात्रा में जहां भी देखो लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है जिस गांव से यात्रा जा रही है उस गांव के लोग घरों में तालाबंदी कर यात्रा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही हम ज्यादा दूर तक नहीं जा रहे लेकिन महाराजश्री यहां से निकले हैं तो उन्हें अपना समर्थन हम जरूर देंगे।

यात्रा में संजय दत्त फिल्म अभिनेता कैलाश विजयवर्गी कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार,आशुतोष तिवारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड,अरविंद पटेरिया,रमेश मेंदोला,संजय सत्येंद्र पाठक उत्तरप्रदेश डॉक्टर रश्मि आर्य, मऊरानीपुर विधायक,नगर पालिका अध्यक्ष आयुष श्रीवास,विधायक पूर्व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा,अजय टंडन शामिल हुए।जब दिव्यांग की सेल्फी महाराजश्री ने खींचीइस यात्रा में ऐसे लोग भी साथ में चल रहे हैं जो दूसरों के सहारे हैं। नेत्रों से दिव्यांग एक युवक अपने साथ एक सहयोगी को लेकर यात्रा में चल रहा है। नवीन नाम का यह युवक हाथ में भगवा ध्वज लिए यात्रा में चल रहा है। वहीं बड़ागांव में कमर से नीचे दिव्यांग महाराजश्री के चरणों में फूल समर्पित करने घिसटकर आ रहा था। सेवादारों ने महाराजश्री से मिलवाया। महाराजश्री ने स्वयं उसकी सेल्फी खींची। महाराजश्री से मिलकर दोनों दिव्यांग अत्यंत अभिभूत हुए।

आपसी भेदभाव मिटाकर सभी एक होंहरियाणा के रेसलर जाने-माने खिलाड़ी द ग्रेट खली मऊरानीपुर के पहले दोपहर भोजन विश्राम में यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने यात्रा के समूह और आसपास के लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजश्री के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराजश्री जात-पात और भेदभाव मिटाने का जो अभियान चला रहे हैं उसको आगे बढ़ाना है। आपस में भाईचारा रहेगा तो हमारा देश मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि जहां एकजुटता है वहीं शक्ति है। मैं महाराज जी के साथ हूं और रहंूगा: संजय दत्तमऊरानीपुर के पास यात्रा में जाने-माने फिल्मी कलाकार संजय दत्त शामिल हुए। उन्होंने महाराजश्री की पैदल यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा कार्य है। महाराजश्री भले ही मुझे बड़ा भाई कहते हैं लेकिन मैं उनको गुरूजी ही बोलता हंू और उनकी इस यात्रा का समर्थन करता हूं।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा महाराजजी के साथ रहेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं। बुन्देली गायिका कविता शर्मा ने गाया गीतजहां एक ओर रात में अंजली द्विवेदी के भजनों की प्रस्तुति हुई वहीं उसके द्वारा रास्ते में जोशीले गीतों की प्रस्तुति दी गई। सुबह यात्रा शुरू होने के पहले मंच से जाने-मानी बुन्देली गायिका कविता शर्मा ने अपने सबसे ज्यादा वायरल हुए गीत आगड़ दम-बागड़ दम की प्रस्तुति दी। महाराजश्री भी गीत की लाइन सुनकर गुनगुनाने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100