छतरपुर। तीन दिन से लापता युवती का शव कुये मे मिला,एसडीआरएफ की टीम ने घंटों रेस्क्यू के बाद निकाला शव, कुएं के पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई घटना, घटना के दिन कुये मे कूदते हुये युवती हुई कैद , पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनो मे मातम का माहौल ,मृतक युवती ने दी थी पीएससी की परीक्षा ,पडोसियों का कहना है कि पढाई की वजह से डिपरेशन मे थी मृतक युवती ,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टौरियां मोहल्ले की घटना ,पुलिस जांच मे जुटी।
बाइट,अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली