Wednesday, July 2, 2025
HomeThe WorldThe king of Thailand admitted to the hospital after bodyguard tested COVID...

The king of Thailand admitted to the hospital after bodyguard tested COVID positive | बॉडीगार्ड के COVID पॉजिटिव आते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए इस देश के राजा, प्‍लेबॉय के तौर पर हैं मशहूर

नई दिल्‍ली: थाईलैंड के प्लेबॉय किंग महा वजीरालोंगकोर्न (Maha Vajiralongkorn) के बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें तत्‍काल अस्पताल ले जाया गया है. बुधवार की सुबह उन्‍हें बैंकॉक के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही में राजा थाईलैंड आए हैं और तभी उनके बॉडीगार्ड में इस घातक वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि राजा की बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित है या नहीं. जिस हॉस्पिटल में राजा का इलाज हुआ, उस अस्पताल के कर्मचारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. 

प्रतिष्‍ठा को लेकर उठते रहे हैं सवाल 
राजा हाल ही में अपने पिता राजा भूमिबोल (King Bhumibol) की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर थाईलैंड लौटे थे. प्लेबॉय के तौर पर मशहूर राजा वजीरालोंगकोर्न ने बचपन का अधिकांश समय थाईलैंड के बाहर बिताया है. 1976 तक ऑस्ट्रेलिया में सैन्य कॉलेज में दाखिला लेने से पहले 13 से 17 साल की उम्र तक वे इंग्लैंड के स्कूल में पढ़े. 

ये भी पढ़ें: बिहार में अबकी बार ‘रोजगार से सरकार’? RJD ने किया 10 लाख नौकरियों का वादा

सैन्य प्रशिक्षित होने के बावजूद, इस बात पर सवाल उठे थे कि क्या राजकुमार शासन करने के लिए फिट हैं. जुआ खेलने, महिलाओं से घिरे रहने और अवैध कारोबार से जुड़े होने की खबरों ने राजकुमार की छवि ठेस पहुंचाई. 

फिर भी बने राजा 
अक्‍टूबर 2016 में पिता के निधन के बाद राजकुमार थाईलैंड के सिंहासन पर बैठे और शाही घराने के 10 वें सम्राट बने. राजा वजीरालोंगकोर्न की 4 बार शादी हो चुकी है और उनकी 20 प्रेमिकाएं हैं, जो उनके साथ रहती हैं. राजा के नियंत्रण में 43 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100