दमोह के फतेहपुर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने के बाद सामने आए हादसे में मृतको की संख्या चार हो गई है। देर रात मौके पर दो लोगो ने दम तोड़ा था जबकि दो लोगो ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस मौके पर डीएम ने मृतको के परिजनों को तात्कालिक रूप से 25-25 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई है वहीँ घायलों के बेहतर ईलाज की बात कही है। कोचर के मूताबिक फिलहाल 4 मौतो के बाद एक मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि दमोह और हटा के असपतालो में भर्ती मरीज खतरे से बाहर है। कलेक्टर ने प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम अस्प्ताल में तैनात की है जो मरीजो की समस्याओं को देखेगी। कलेक्टर ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है वहीं अभी तक जो बात सामने आई है उसके मूताबिक घूघस गांव के एक परिवार में नया ट्रेक्टर आया था और सोमवती अमावस्या भी थी जिस कारण उस परिवार और आसपास के लोग छतरपुर के जटाशंकर धाम जा रहे थे, कृषि कार्य के लिए बनाए गए ट्रेक्टर ट्राली में सफर की बात पर कलेक्टर का कहना है कि इस मामले में लोगो को जागरूक भी किया जाएगा और आरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वो ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही भी करें। जिस घूघस गाँव के लोग हादसे का शिकार हुए है वो इलाका सूबे के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का विधानभा क्षेत्र है, मंत्री पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया है और घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया है।बाईट-1@2 सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)