उज्जैन,बाबा महाकाल की अंतिम सवारी में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,सवारी में शामिल होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में हुए शामिल,मंच से जय श्री महाकाल के लगाए जयकारे,भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा जिंदाबाद भी कहा,परंपरा अनुसार बाबा महाकाल की अंतिम सवारी में सिंधिया राजघराने का सदस्य पालकी का पूजन अर्चन करता है। लंबे समय से यह परंपरा खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया निभा रहे हैं। बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचे। इसके पहले वह इंदौर रोड पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल हुए। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज शाही सवारी पर पूरा उज्जैन ही नहीं पूरा भारतवर्ष और पूरा विश्व बाबा महाकाल के चरणों में प्रणाम कर रहा है । जय श्री महाकाल, महाकाल महाराज की जय। आज विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र की सबसे बड़ी राजनीतिक ही नहीं सामाजिक सेवा के दल भारतीय जनता पार्टी का सदस्य अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमल के साथ शुरू हुआ है। यह एक ऐसा सदस्यता अभियान है जहां भारत ही नहीं विश्व के लोग भी जुड़ने के लिए उत्सुक है। हम सबको तन मन लगाकर, खून पसीना एक कर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प के साथ जन-जन को जोड़ना है। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद,