रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एमबीए की स्टूडेंट अल्फिया खान की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई रील पर विवाद शुरु हो गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने सोमवार को छात्रा पर केस दर्ज किया है।उसके द्वारा पोस्ट की गई वीडियो रील में ‘ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर..जिसमें छात्रा अपनी गर्दन पर हाथ रखकर इशारा करती है। वहीं दूसरी रील में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण पर छात्रा ने रील बनाई थी। हिंदू संगठनों के विरोध और एफआईआर दर्ज होने के बाद अल्फिया खान ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है।
..दरअसल रीवा की एमबीए छात्रा ने अजमेर की दरगाह को लेकर एक भड़काऊ रील बनाकर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पोस्ट किया था। साथ ही छात्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के एक वायरल बयान की भी रील बनाकर पोस्ट की थी। छात्रा द्वारा इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट की गई रील जमकर वायरल हुई जिस पर तरह-तरह के कॉमेंट्स आने के साथ ही छात्रा को ट्रोल भी किया जाने लगा। वही मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रीवा शहर के ही विश्वविद्यालय थाने में एमबीए छात्रा के खिलाफ भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
छात्र संगठन का आरोप है की छात्रा द्वारा भड़काऊ रील पोस्ट कर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है जिससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़ सकता है। हालांकि छात्र संगठन की शिकायत पर पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
वीडियो जारी कर मांगी माफ़ी
वहीं वायरल रील पर जमकर ट्रोल हो रही छात्रा ने अब अपनी पोस्ट को आईडी से हटाते हुए लोगों से माफी मांगी है। छात्रा ने कहा है कि उसका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।अगर उसकी वजह से किसी को भी ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती है और आगे से इस तरह की वीडियो पोस्ट नहीं करेंगी।बाइट: 01हर्ष साहू, नगर मंत्री एबीवीपीबाइट: 02 विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक