MP के शिक्षा मंत्री की यह स्वीकारोक्ति तो चिंता की बात है !!!#शिक्षा_मंत्री @udaypratapmp जी आप ऐसे 500 मक्कार शिक्षकों को जानते हैं, जिनके एवजी स्कूल में पढ़ाते हैं।… तो आप यह बात जानते हुए भी उन्हें प्रश्रय क्यों दे रहे हैं?आपका यह स्वीकारना और फिर भी कार्रवाई न करना आपकी कमजोरी ही तो मानी जाएगी।कम से कम अपने जिले के उन 100 शिक्षकों पर तो कार्रवाई कीजिए जिनका आप नाम पता जानते हैं!बेहतर हो कि अपनी विफलता को छुपाने के बजाए हिम्मत बटोरकर कार्रवाई करें।यदि नहीं करते तो अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए।क्योंकि, 500 मक्कार शिक्षकों की जानकारी होते हुए आपका चुप रहना अनुचित है।
https://twitter.com/UmangSinghar/status/1872203376487739723?t=gBbfwm3C0Y-5TYeceTsm5g&s=19 I’m