Thursday, April 25, 2024
HomeBreaking NewsIAS को कोरोना निकलते ही होटलों में आइसोलेट हुए टॉप ब्यूरोक्रेट्स

IAS को कोरोना निकलते ही होटलों में आइसोलेट हुए टॉप ब्यूरोक्रेट्स

कोरोना मरीज स्वास्थ्य संचालक निजी अस्पताल में भर्ती, विभाग में हड़कंप

कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश, 200 कर्मचारी कर रहे थे काम

भोपाल। स्वास्थ्य संचालक विजय कुमार के कोरोना के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद मध्यप्रदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया और बैठकों पर रोक लग गई। उनके साथ काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत की स्थिति है।
आईएएस विजय कुमार से पिछले दिनों में किसी भी तरह के सम्पर्क में आए आईएएस अफसर क्वारेन्टीन में चले गए हैं। कई अफसर होटलों में शिफ्ट होकर आइसोलेशन में हैं तो कुछ को प्रशासन अकादमी के हॉस्टल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के संचालक विजय कुमार मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली कुछ मीटिंग्स में भी शामिल हुए थे।
इधर स्वास्थ संचालनालय के अधिकारियों ने आनन-फानन में आज सभी कर्मचारियों को मौखिक रुप से छुट्टी पर रहने के निर्देश दिए।
सतपुड़ा भवन में कल तक रूटीन का काम चल रहा था। करीब 200 कर्मचारी काम पर सुबह 11 बजे से 6 बजे तक काम कर रहे। जबकि सभी ऑफिसों में लॉक डाउन कर रखा है। अब इन 200 कर्मचारियों में इस बात की दहशत है। इनके परिजन चिंतित है कि आईएएस अफसर विजय कुमार द्वारा कर्मचारियों को फाइल दी गई होगी। दिन भर जो काम बताया उसमे कितनी बार कौन उनके चेम्बर गया होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना से सम्बंधित कोई काम नही कराया जाता था। जिस तरह से ऑफिस लगता वैसे लगा रहा था आज अवकाश का मौखिक आदेश निकाला वह भी सिर्फ आज के लिए।

राजभवन और सीएम हाउस कंटेन्मेंट एरिया

भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी में कोरोना के 2 मरीज मिलने के 10 दिन बाद अब राजभवन के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बना दिया गया है। मुख्यमंत्री निवास पर भी ऐसी ही व्यवस्था कर आम लोगों का आवागमन बन्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS