बागेश्वर धाम बना परमार्थ का केंद्र ,मादी जी धाम आ रहे हैं,यह तो सो भाग्य है: शिवराज सिंह चौहान, बुधवार की शाम मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बागेश्वर धाम सर्वप्रथम उन्होंने बागेश्वर धाम पहुंचकर बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं मानवता के कार्यों के की सराहना की और बागेश्वर महाराज से कहा कि धाम पर अब आनंद की वर्षा हो रही हैं और जो आप मानवता के कार्य कर रहे है चाहे वह कन्या विवाह के कार्य हो या फिर कैंसर हॉस्पिटल बना रहे है जिसका शिला पूजन में प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं,
तत्पशचात दोनों लोगों के बीच आगामी बुंदेलखंड महाकुंभ में होने वाले कैंसर हॉस्पिटल शिला पूजन,कन्या विवाह पर एक कमरे में 5 मिनट की चर्चा हुई,बागेश्वर महाराज ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का बागेश्वर बालाजी भगवान के स्मृति चित्र से भेट किया ,मंदिर दर्शन कर वापिस वक्त मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम बना परमार्थ का केंद्र ,मोदी जी धाम आ रहे हैं,यह तो सो भाग्य है।बिजावर विधानसभा क्षेत्र विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे।