ग्वालियर,हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में हंगामा,11 जून को एसी कोच में सेना के जवान ने नशे की हालत में की पेशाब,सोते समय सीट पर की पेशाब,नीचे की सीट पर सो रही महिला यात्री पर गिरी पेशाब, महिला यात्री ट्रेन के बी 9 कोच की सीट क्रमांक 23 पर कर रही थी यात्रा,सीट नम्बर 24 पर लेटा हुआ था जवान,सेना के जवान की हरकत की शिकायत की थी महिला यात्री ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर,ग्वालियर स्टेशन पहुंची ट्रेन को RPF जवानों ने किया अटेंड,आरोपी जवान के विरुद्ध नहीं की कोई कार्रवाई,इससे नाराज महिला यात्री ने की प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री से ऑनलाइन शिकायत,आरपीएफ ग्वालियर का तर्क है,ट्रेन में नहीं मिला था शिकायतकर्ता,झांसी को दे दी गई थी जानकारी
,बाइट – संजय कुमार आर्या, थाना प्रभारी, आरपीएफ ग्वालियर


