शाजापुर के महुपूरा चौराहे पर स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार शाम को पिपलोदा सरपंच प्रतिनिधि संतोष खंडेलवाल पिता रामप्रसाद खंडेलवाल उम्र 28 साल निवासी तूहेडिया थाना सनेरा जिला शाजापुर के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें तीन युवक दौड़ते हुए आते हैं और उन पर लात घूसों से हमला बोल देते हैं।सरपंच प्रतिनिधि पर हमला होते देख वहां मौजूद सरपंच आते हैं और उसके बाद तीनों युवकों की जमकर पिटाई होती है। दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि भाजपा से जुड़े हैं और विगत दिनों भी समाचार प्रकाशित करने को लेकर इनका विवाद जितेंद्र धानुक के साथ हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस विवाद के बाद आज यानी सोमवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।इस मामले में एक पक्ष के प्रकास धानुक ने बताया मेरा भाई संवाददाता है और उसने सरपंच के खिलाफ समाचार प्रकाशित किया था, जिसके चलते में वहां से निकल रहा था तो इन्होंने हमला बोल दिया। सरपंच प्रतिनिधि संतोष खंडेलवाल ने बताया मुझसे आएं दिन रूपए की मांग करते हैं और कहते हैं रूपए नहीं देगा तो तेरी शिकायत कर देंगे। इसके पहले में दो तीन बार रूपए भी दे चुका हूं, अब बीस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। रूपए के लिए मेरे साथ मारपीट की।कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया इस मामले में एक पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, दूसरे पक्ष के आवेदन पर जांच की जा रही है। जांच के पश्चात प्रकरण दर्ज किया जाएगा।