Sunday, November 10, 2024
HomeBreaking Newsएसआई का वर्दी फाड़ने और टोपी, बेल्ट फेंकने का वीडियो वायरल

एसआई का वर्दी फाड़ने और टोपी, बेल्ट फेंकने का वीडियो वायरल

सिंगरौली जिले के बैढ़न थाने में पदस्थ एक एसआई का वर्दी फाड़ने और टोपी, बेल्ट फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो थाना प्रभारी के चेंबर का है जहां नगर निगम के अधिकारी, थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और एएसआई समेत कई लोग बैठे नजर आ रहे हैंएसआई विनोद मिश्रा के वर्दी फाड़ने का यह वीडियो 7 महीने पुराना है विनोद मिश्रा बैढन थाने में एसआई के पद पर पदस्थ हैं 2 फरवरी की शाम उनके निवास स्थान पर नाली के विवाद पर थाना प्रभारी के चेंबर में बातचीत हो रही थी इसी बीच पुलिसकर्मी विनोद मिश्रा उठकर अपनी वर्दी फाड़ने लगते हैं सीसीटीवी का फुटेज अब इतने महीना बाद वायरल होने पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं वायरल वीडियो के संबंध में एसआई विनोद मिश्रा ने बताया कि उस दिन चेंबर में भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता बैठे थे उन्होंने थाना प्रभारी के सामने ही मुझे वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. चेंबर के अंदर इतना सब कुछ हो रहा था लेकिन किसी ने भी मेरा सहयोग नहीं किया। इसके बाद लगता है मेरा बीपी बढ़ गया था तो मुझे कुछ नहीं सूझा और मैने वर्दी उतार दी।

विनोद मिश्रा ने यह भी बताया कि भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता उनके पड़ोसी मनोज पांडे और पड़ोसी हरीश चौधरी 2019 से उनसे रंजिश रखते हैं। विवाद सिर्फ घर के सामने से निकल रही नाली को लेकर के हैं कई बार न सिर्फ थाने में शिकायत हुई बल्कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय के पास भी शिकायतें हुई। कई जांच के बाद भी नगर निगम अमला यह खुद मानता है कि वहां ना मेरे द्वारा कोई अतिक्रमण है और ना ही अब वहां किसी नाली की आवश्यकता है पर रंजिश के चलते और भाजपा नेता के दबाव में मुझसे विवाद किया जाता है।

वही इस मामले पर भाजपा नेता अर्जुन दास गुप्ता ने बताया कि जहां पर विनोद मिश्रा का घर है वहां नाली और सड़क निर्माण होना है इस बात की बातचीत थाना प्रभारी के चेंबर में चल रही थी और विनोद मिश्रा ने अचानक आवेश में आकर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ दी। मेरे द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार से कोई धमकी नहीं दी गई है।

बाइट – निवेदिता गुप्ता – एसपी – सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100