छतरपुर, बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजना में आर एस एस के उप खण्ड कार्यवाह के साथ क्षेत्रीय विधायक के भाई व ड्राइवर ने लात घूंसों से मारपीट कर दी । उक्त आशय की रिपोर्ट करते हुए आर एस एस बाजना उप खण्ड के कार्यवाह छायन ग्राम के निबासी गोविंद सेन 36 वर्षीय ने थाना पुलिस में रिपोर्ट करते हुए बताया वह बाजना में सैलून चलाता है जब वह अपने सैलून में बाल कटिंग का काम कर रहा था ।
बाईट- गोविंद सेन पीड़ित
तभी वहां बड़ामलहरा क्षेत्र की विधायक के भाई तुलसी लोधी व ड्राइवर चाली यादव आये जो उसे गलियां देने लगे जब उसने उन्हें मना किया तो दोनो ने उसकी लात घूंसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए ।उस दौरान बीच बचाव महेंद्र सेन व भूपेंद्र सिंह ने किया। वही बाजना थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण करा कर दोनो के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,115 (2),351(2),3(5)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
विक्रम सिंह एएसपी छतरपुर