Home Breaking News विंध्य के बेटे को देश की नौ सेना की बागडोर, दिनेश त्रिपाठी...

विंध्य के बेटे को देश की नौ सेना की बागडोर, दिनेश त्रिपाठी को मिली नेवी के नए चीफ की जिम्मेदारी, 30 अप्रैल को पदभार लेंगे.

मध्यप्रदेश के सतना जिला का बेटा अब देश की सेना की एक विंग कमान संभाल कर रक्षा के क्षेत्र में भी एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा। जिले के रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत महुडर गांव के दिनेश कुमार त्रिपाठी देश के नए नौसेना प्रमुख बनने जा रहे हैं।वे मौजूदा नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की जगह लेंगे। दरअसल, एडमिरल आर. हरि कुमार आगामी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह अब वाइस चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी को सरकार ने नया नौ सेना प्रमुख नियुक्त किया है। वे 30 अप्रैल की दोपहर से देश के नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे।रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के ग्राम महुडर में 15 मई 1964 को सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्मे दिनेश त्रिपाठी की कक्षा 5 तक शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई।वर्ष 1973 में कक्षा 6 में उन्हें रीवा के सैनिक स्कूल में दाखिला मिल गया। सैनिक स्कूल से 1981 में पढ़ कर निकले दिनेश ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडगवासला जॉइन की। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। थिमैया मेडल विजेता दिनेश कुमार को अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें रॉबर्ट ई बैटमैन इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।नौ सेना प्रमुख बनने जा रहे दिनेश कुमार त्रिपाठी को कम्युनिकेशन एवं इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर का स्पेशलिस्ट माना जाता है। वे गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, आईएनएस मुम्बई ,आईएनएस किर्च,त्रिशूल और विनाश जैसे जहाजो की कमान संभाल चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version