भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का परिणाम नहीं आ रहा है। बच्चे परेशान हो रहे हैं। आखिरकार उनका रिजल्ट कब आएगा? वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों कर पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है। हालांकि कुछ अधिकारी दबी जुबान से बता रहे हैं कि कॉपी जंच चुकी हैं। 25 मई तक 10वीं और 12वीं दोनों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा है 5 अप्रैल को खत्म हो गई है। परीक्षा खत्म होने का करीब डेढ़ महीने होने को आए हैं, इसलिए रिजल्ट में देरी से विद्यार्थी परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि जितनी जल्दी रिजल्ट आएगा, उस आधार पर वह अपने बच्चों के लिए भविष्य की योजनाएं बना पाएंगे। बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करवानी है या अन्य किसी क्षेत्र में भेजना है। यह सब कुछ रिजल्ट आने के बाद ही तय होता है। ऐसे में रिजल्ट में हो रही देरी से उनकी आगामी कार्य योजना पर प्रभाव पड़ रहा है।