भोपाल। काम तो नौकरानी का था, लेकिन ठाठ-बाट ऐसे कि धन्ना सेठ भी पीछे रह जाएं। चोरी की ऐसी तकनीक की बड़े-बड़े चोर करतूतों पर सन्न रह जाएं, लेकिन इस सबके बाद भी वह महिला चोर पकड़ी गई। पकड़े जाने का कारण भी बड़ा दिलचस्प। खुद चोरी के जेवर पहने, सेल्फी ली और वाट्सएप पर डीपी बना ली। खुद को चालाक समझने वाले खूबसूरत नौकरानी इंटरनेट के कारण पकड़ में आ गई। यह कोई कहानी नहीं है, यह राजधानी भोपाल में हुई वारदात की सच्चाई है। मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। मामला निशात कॉलोनी का है। यहां रहने वाले डॉ भूपेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उनकी नौकरानी ने घर का बहुमूल्य जेवर चुराया है। उनके शक के आधार पर जब नौकरानी की जांच की गई तो 55 लाख रुपये की संपत्ति देखकर पुलिस भी चौंक गई। इसके बाद पुलिस ने महिला पर एफआईआर कर ली। टीआई ने बताया कि फिलहाल नौकरानी को एक दिन की रिमांड पर लिया है। निशात कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर में एक नौकरानी काम करती थी।

डॉक्टर दंपति जब घर से बाहर होते तो नौकरानी चुपचाप अपनी मालकिन के गहने पहनकर शादियों में चली जाती थी। धीरे-धीरे घर के सभी जेवर गायब होने लगे। इस बात का शक उन्हें हुआ तो नौकरानी को 20 दिन पहले काम से निकाल दिया। लेकिन डॉक्टर की पत्नी के पास नौकरानी का वाट्सएप नंबर थे। नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकरानी ने वाट्सएप में डीपी लगाई, जिसे डॉक्टर की पत्नी ने देखा और सेव कर लिया। जब उन्होंने गौर से फोटो को देखा तो नौकरानी के कान के झुमके देखकर उन्हें शक हुआ कि यह तो उनके ही हैं। इसके बाद लॉकर खोलकर देखा तो कई जेवर गायब थे। इसके बाद उनका शक, सच्चाई में बदल गया और दंपति ने पुलिस के पास पहुंचकर एफआईआर करवा दी। पुलिस जब नौकरानी के घर पहुंची तो घर देखकर हैरान रह गई। उसके पास कुल 55 लाख रूपये की संपत्ति मिली, जिसमें 50 लाख रुपये के जेवर और पांच लाख रुपये नकद थे। 8 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी-सुविधाएं हैं। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नौकरानी का पति संविदा नौकरी करता है, उनके पास दो मंजिला मकान है। घर में एसी लगा हुआ है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।