भोपाल प्याज की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों की खुशी का
इजहार करने का ट्रेंड तक बदल डाला। शहर में अब मिठाई
की जगह प्याज बांटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
शहर में शुक्रवार को एक बेहद दिलचस्प बात सामने आई।
करोंद इलाके के रहवासी एवं प्याज कारोबारी तौहीद मियां
ने होशंगाबाद रोड स्थित एक कंपनी के शोरूम से 20 लाख
रुपए कीमत की एसयूवी खरीदी। वे शोरूम तक अपने भाई
और दोस्तों के साथ एक लोडिंग वाहन में प्याज के बैग
लेकर पहुंचे थे। वाहन खरीदी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद
उन्होंने शोरूम के सेल्स मैनेजर विशाल दुवे को बुलाकर
उनसे स्टाफ को बुलाने का आग्रह किया। स्टाफ में शामिल
40 कर्मचारियों को उन्होंने बारी-बारी से तीन किलो वजनी
प्याज का बैग भेंट किया। यह नजारा देख वहां मौजूद कुछ
लोग हैरत में भी पड़ गए। तौहीद ने बताया कि एक बैग में
तीन किलो प्याज थे। इस तरह 40 लोगों को करीब 120
किलो प्याज बांटे। यह प्याज थोक के दाम में 70 रुपए प्रति
किलो पड़ा। ऐसा क्यों किया? यह सवाल करने पर उन्होंने
बताया कि मिठाई बांटने की परंपरा पुरानी हो चुकी है। इस
वक्त प्याज महंगी है, सभी लोग नहीं खरीद पा रहे हैं। हमने
खुश होकर प्याज बांटने का निर्णय लिया।